
बलरामपुर। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज और हृदयविदारक हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात न केवल रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करती है, बल्कि दो मासूम बच्चों के भविष्य पर भी गहरे सवाल खड़े करती है। आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी राम दिल आयाम उर्फ मिथुन पिता रंगिया उम्र 30 वर्ष निवासी मुरका जिड़गी पारा थाना राजपुर ने दिनांक 20 जनवरी 2026 दिन मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे अपनी पत्नी फरहारो उम्र लगभग 30 वर्ष की हाथ और पैर से गला दबाकर हत्या कर दी। घटना ग्राम मुरका जिड़गी पारा स्थित रामसुंदर गोंड के गन्ना बाड़ी में अंजाम दी गई। हत्या के बाद आरोपी ने शव को वहीं छोड़ दिया।
इस घटना की जानकारी स्वयं आरोपी ने 22 जनवरी 2026 की रात लगभग 8 बजे अपने भाई श्याम दिल आयाम को दी। सूचना मिलते ही थाना राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां तस्दीक के दौरान महिला का शव गन्ना बाड़ी में पड़ा मिला। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतिका के पति राम दिल आयाम उर्फ मिथुन को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से पेट दर्द और हाथ-पैर दर्द की बीमारी से पीड़ित था और कई जगह इलाज कराने के बावजूद ठीक नहीं हो पा रहा था। इसी मानसिक तनाव के चलते उसने पत्नी के साथ मिलकर साथ मरने का विचार बनाया और इसी क्रम में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने यह भी बताया कि बाद में उसे अपने दो छोटे बच्चों, जिनकी उम्र क्रमशः 8 वर्ष और 3 वर्ष है, के भविष्य का ख्याल आया और उसने आत्महत्या का इरादा छोड़ दिया।
आरोपी द्वारा अपना अपराध स्वीकार किए जाने के बाद पुलिस ने विधिवत कार्रवाई करते हुए राम दिल आयाम उर्फ मिथुन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और गांव में शोक व भय का माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़िए……
मप्र के इंदौर के बाद महू में दूषित पानी से फैल रही बीमारी, 25 लोग संक्रमित
