
देवघर। जिले के नावाडीह इलाके में गुरुवार को एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई, जिसमें हावड़ा-जसीडीह मेन लाइन से आ रही ट्रेन ने रोहिणी फाटक के पास सड़क पार कर रहे एक ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के दौरान ट्रक के साथ दो बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गईं, लेकिन किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई, जो बड़ी राहत की बात है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, लोडेड ट्रक फाटक पार कर रहा था, तभी ट्रेन पहुंच गई और ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। ट्रेन की गति कम होने के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल रेलवे डिवीजन की टीम मौके पर पहुंची और रेल लाइनों को तुरंत क्लियर किया गया ताकि अन्य ट्रेनों का संचालन प्रभावित न हो।
आसनसोल डिवीजन के पीआरओ विप्लव बावरी ने बताया कि दुर्घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गई है। टीम घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। रेलवे प्रशासन ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और ट्रेन को हटाकर ट्रैक साफ करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
रेलवे अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि फाटक पार करते समय विशेष सावधानी बरतें और निर्धारित सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।
ये भी पढ़िए……….
बलरामपुर में स्कूली छात्रों ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, 320 प्रतिभागियों ने दी संदेश
