जमशेदपुर। जिला प्रशासन की ओर से श्री श्री बाल मंदिर अखाड़ा की गाड़ी और डीजे को जब्त करने के खिलाफ शहर के अखाड़ा समितियों ने रामनवमी जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही शनिवार को जमशेदपुर बंद का आह्वान किया गया है। केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के संरक्षक अभय सिंह के नेतृत्व में विभिन्न अखाड़ा समिति के प्रतिनिधियों ने साकची में बैठक की जिसमें सर्वसमम्मित से रामनवमी जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया गया। अखाड़ा प्रतिनिधियों का कहना है कि प्रशासन का रवैया हिन्दू विरोधी है। जबरन गाड़ी और डीजे जब्त किया गया है। तरह-तरह की पाबंदी लगाई जा रही है, जो उत्सव में खलल डालने वाली है। अखाड़ा समितियों ने हिन्दूओं से एकजुट होने की अपील की गई है। इस सरकार की मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति के विरोध में सारे अखाड़ा समिति द्वारा यह तय हुआ है कि जब तक प्रशासन हमारी बात नहीं मानेगी तब तक अखाड़ा जुलूस जमशेदपुर से नहीं निकलेगी।
ये भी पढ़िए….