हजारीबाग : नवाबगंज स्थित हजरत दाता मदारा शाह का तीन दिनी सालाना उर्स गुरुवार से शुरू हो गया. उर्स कमेटी से जुड़े हाजी तैय्यब अंसारी, खादिम अब्दुल शकूर और खादिम मो गुलाब ने बताया कि तकिया मजार शरीफ नवाबगंज के प्रांगण में सुबह कुरानखानी फातिहाखानी और दिन में लंगरखानी व चादरपोशी का सिलसिला जारी रहा. रात में मिलाद शरीफ और मजार पाक का गुस्ल मुबारक हुआ.
9 और 10 दिसंबर को सुबह से फातिहाखानी, चादरपोशी और लंगरखानी का सिलसिला जारी रहेगा. शाम में ताज भारती कव्वाल बंगाल और सद्दाम आतिश कव्वाल नागपुर के बीच कव्वाली का शानदार मुकाबला हुआ.
शांति समिति के सदस्य, समाजसेवी और राजद जिलाध्यक्ष संजर मलिक ने बताया कि उर्स में हजारीबाग शहर के अलावा सुदूर गांवों, पड़ोसी जिलों चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद और रांची से लोग शिरकत करते हैं. जिनकी मन्नत पूरी होती है, वह बाबा के मजार पर तहेदिल से चादरपोशी करते हैं. हजरत दाता मदाराशाह के प्रति अकीदतमंदों में गहरी आस्था है. बाबा के दरबार से कोई खाली हाथ नहीं जाता है.
इस मौके पर खादिम अब्दुल गफ्फार, खादिम शब्बीर अहमद, खादिम शमशेर हसन, गुलाम मुस्तफा, शमशीर आलम मो फैजी, अख्तर हुसैन, मो इम्तियाज उर्फ खान, सोहैल अनवर, मो अफजल, मो तासीर, तनवीर रजा, खादिम परिवार के सदस्य मो फैज अनवर उर्फ राजा बाबू आदि सहयोग कर रहे हैं.