रांची। रांची में 20 नवंबर को पंडरा स्ट्रांग रूम की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। यह जानकारी ट्रैफिक एसपी ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि पिस्का मोड़ और तिलता चौक की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश पंडरा की ओर शाम पांच बजे के बाद बंद कर दिया जायेगा। वाहनों का प्रवेश रात के दस बजे तक बंद रहेगा।
इस दौरान पिस्कामोड़ से काठीटांड़ रातू जाने वाले वाहन पिस्का मोड़ से कटहल मोड़ होते हुए न्यू मार्केट चौक, कांके रोड, रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। तिलता चौक रातू से पिस्का मोड़ आने वाले वाहन भी रिंग रोड से बांयें व दांये मुड़ कर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
20 नवंबर को शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक आपातकालीन सेवा वाले वाहन और एंबुलेंस तिलता चौक से पिस्का मोड़ की ओर प्रवेश न कर रिंग रोड के बांयें और दाहिने मुड़ कर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। इसके अलावा आवश्यकतानुसार,अन्य मार्गों को थोड़ी देर के लिए बंद या डायवर्ट किया जा सकता है।
ये भी पढ़िए………….
अन्नपूर्णा देवी ने गिरिडीह में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो