रांची। राज्य के लिए ऐसे तो कई मायनों में साल 2023 बेहद खास रहा लेकिन रेलवे यात्रियों के लिए अधिक सौगात लेकर आया। एक ओर रेलवे ने अलग-अलग समय में रांची हटिया से चलने वाली अलग-अलग ट्रेनों के परिचालन का अवधि विस्तार किया तो दूसरी ओर पटना, हावड़ा समेत अन्य स्थानों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की भी खुशी राज्यवासियों को मिली। हालांकि, समय-समय पर अलग-अलग स्थानों के ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से राज्यवासियों को कुछ परेशानी का भी सामना करना पड़ा लेकिन नयी ट्रेनों के परिचालन से लोगों को सहूलियत भी हुई।
ये ट्रेनें मिली राज्य को सौगात के रूप में
- रांची-पटना को वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से रांची से पटना की दूरी 7 घंटे 55 मिनट में पूरी हो रही है। ऐसे में रांची और पटना दोनों ही जगह के यात्रियों को इस ट्रेन से राहत मिली।
- रांची से हावड़ा बंदे भारत एक्सप्रेस रेलवे यात्रियों के लिए एक और सौगात बनकर आयी। ट्रेन का परिचालन दोनों तरफ से है, जहां लगभग सात घंटे में ट्रेन अपनी यात्रा पूरी करती है।
- रांची से न्यू गिरिडीह के बीच इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। ये ट्रेन विस्टाडोम कोच वाली राज्य की पहली ट्रेन है। इसके परिचालन के साथ ही रांची से गिरिडीह की दूरी सात घंटे में पूरी हो जायेगी।
- पहली बार नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव लोहरदगा स्टेशन पर इस साल की गयी। साथ ही सौदाग स्टेशन पर अंडरपास का निमार्ण कर इसे लोगों को समर्पित किया गया।
- रांची रेल मंडल के अधीन रांची रेलवे स्टेशन, हटिया रेलवे स्टेशन समेत अन्य 14 रेलवे स्टेशनों का रेनोवेशन इस साल किया गया। हालांकि, कार्य जारी है लेकिन जैसे-जैसे कार्य होता गया लोगों को ये समर्पित किया गया।
इस संबंध में सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि राजधानी वासियों को साल 2023 कई मायनों में महत्वपूर्ण भरा रहा। इस साल कई नयी ट्रेनों का परिचालन हुआ। स्टेशनों का पुनरुद्धार किया गया। अमृत योजना के तहत रांची, हटिया समेत अन्य स्टेशनों का पुनरुद्धार करते हुए नयी व्यवस्थाएं शामिल की गयी।साल 2024 की बात करें तो जितने भी स्टेशनों में अमृत योजना के तहत काम जारी है, वो पूरा हो जायेगा।इसके बाद यात्रियों की सुविधाएं और भी सरल हो जायेगी। इतना ही नहीं, नयी ट्रेनें भी संभावित रूप से चलेगी।
ये भी पढ़िए………