बलरामपुर। जिले के विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक पत्रकार को गाली-गलौच और धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़ित अमजद ने मामले की लिखित शिकायत विजय नगर पुलिस से किया है और रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी किया है.
पीड़ित पत्रकार अमजद ने अपनी शिकायत में लिखा है कि समीउल्लाह भैंस खरीदी-बिक्री का काम करता है. आवेदक अमजद ने 23 मई से पहले समीउल्लाह को समझाया था कि वह भैंस की खरीदी-बिक्री का काम न करे इसी से गोकशी होता है इस पर समीउल्लाह काफी भड़क गया और आवेदक को यह कहते हुए धमकी देने लगा की यदि मेरा मवेशी पकड़ा गया तो तुझे जान से मार देंगे और फोन पर अश्लील गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी.
पीड़ित अमजद ने पूरे मामले की लिखित में शिकायत चौकी प्रभारी को सौंपा है और जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है.
ये भी पढ़िए…….