बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज शहर में लगातार प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन का युवाओं के बीच चलन बढ़ रहा है। शहर के युवा नशीले इंजेक्शन लगाने का नशा कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। इससे कई घर भी बर्बाद हो चुके हैं। इंजेक्शन का नशा स्वास्थ्य के लिए भी काफी हानिकारक होता है इसके बावजूद बिना कुछ सोचे-समझे युवा इस तरह के नशे का उपयोग कर शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं।
रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 2 के मां गायत्री स्कूल के नजदीक निर्माणाधीन मकान में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन से युवा नशा करते है। प्रतिदिन इस निर्माणाधीन मकान में खाली शीशियों के साथ इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन मिलती है। नशीले पदार्थों का व्यापार खरीदने और बेचने वालों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं। शहर के युवाओं के पास इतनी आसानी से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन कैसे पहुंच जाते हैं इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस पर रामानुजगंज के थाना प्रभारी ललित यादव ने कहा कि प्रतिदिन प्रशासन गस्त कर रही हैं। जगह जगह पर बैरिगेटिंग कर चेकिंग भी किया जा रहा है। इसपर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए हम पूरी तरह से प्रयास कर रहे है। आने वाले समय में हम पूरी तरह से इस पर काबू कर लेंगे।
ये भी पढ़िए..……