रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना अंतर्गत निनवा गांव में शनिवार सुबह एक श्रद्धालु ने देवता के सामने अपनी गर्दन काटकर बलि दे दी। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने कैंची से अपनी गर्दन को काटा है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
धरसींवा थाने से मिली जानकारी के अनुसार निनवा गांव निवासी 55 वर्षीय भुनेश्वर यादव ने अपने घर के अंदर स्थित देवस्थान के सामने कैंची से अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद देवस्थान वाला कमरा खून से लथपथ हो गया था। घटना आज सुबह लगभग 11:00 की बताई जा रही है। घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़िए……
हजारीबाग सांसद ने 03 करोड़ 77 लाख की विकास योजनाओं की रखी आधारशिला