रांची : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव झारखंड पहुंचे. यहां उन्होंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ कई अन्य नेताओं से मुलाकात की. सियासी बातचीत हुई. इसके बाद तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर बयान दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम 2024 लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे.
तेजस्वी ने कहा कि हमने बिहार में महागठबंधन बनाया और बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया. इसी तरह हम झारखंड में मजबूत गठबंधन बनाने जा रहे हैं और बीजेपी को सत्ता से बाहर ही रखेंगे. भारतीय जनता पार्टी वोट खरीदने और डराने की कोशिश कर रही है. हम ऐसा नहीं होने देंगे.
तेजस्वी ने कहा कि मैं झारखंड में अपनी पार्टी के काम को भी देखने आया था, लेकिन लालू जी के स्वास्थ्य के कारण ऐसा नहीं हो पाया. लालू जी का प्रत्यारोपण सफल रहा. आज वह घर आ जाएंगे.
ये भी पढ़िए….
कुख्यात सन्नी सिंह को रांची पुलिस ने दिल्ली से दबोचा, पहले से दर्ज है कई मामले