खूंटी। जिले के मारंगहादा थानांतर्गत रीमिक्स जल प्रपात में गुरुवार को एक किशोर के डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हेहल रांची निवासी सुरेश कच्छप के 17 वर्षीय पुत्र लकी मनी कच्छप के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार लकीमनी कच्छप गुरुवार को अपने चार अन्य दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने आया था। बताया गया कि रीमिक्स फॉल में सभी दोस्त नहाने लगे। इसी दौरान लकी का पैर फिसल गया और वह फॉल के गहरे पानी में जाकर डूब गया। घटना की सूचना मिलने पर मारंगहादा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से देर शाम उसके शव को फॉल के गहरे पानी से ढूंढ कर बाहर निकाला गया।
शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल खूंटी में कराकर उसे स्वजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में मारंगहादा थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़िए…..
वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश का कैंसर से निधन, मुख्यमंत्री ने जताया दुख