हजारीबाग : झारखण्ड शिक्षा परियोजना कार्यालय हजारीबाग की ओर से पीएमएफएस पोर्टल में एसएमसी ग्रांट से 3550 रुपए की कटौती कर ली गई. इस पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने आपत्ति जताते हुए उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक (आरजेडीई) को पत्राचार किया है. संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने पत्र में लिखा है कि जिले के प्रारंभिक विद्यालयों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में छात्र शिक्षक अनुपात में एसएमसी ग्रांट से राशि पीएमएफएस पोर्टल पर जारी की गई थी.
इस जारी या निर्गत राशि को खर्च करने का अधिकार विद्यालय प्रबंधन समीति को है. विद्यालय प्रबंधन समिति के बगैर सहमति के जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय हजारीबाग की ओर से 3550 रुपए दीवार लेखन के नाम काट ली गई है. उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया दारू का उदाहरण देते हुए कहा है कि इस कटौती, कटौती की गई राशि तथा कटौती की प्रक्रिया पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ को आपत्ति है.
कार्यकारी अध्यक्ष ने पत्र में आरजेडीई से कहा है कि इस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए इस कटौती की प्रक्रिया की वैधानिक पहलू की समीक्षा की जाए. यह भी पता करने की आवश्यकता है कि क्या राज्य मुख्यालय से ऐसा करने का आदेश प्राप्त हुआ था. अगर नहीं तो किनके आदेश पर तथा किस परिस्थिति में यह कटौती की गई है. क्या ऐसी कटौती सभी जिलों में की गई है. अगर नहीं, तो फिर इस जिले में ऐसी कटौती क्यों की गई है.