बलरामपुर। बलरामपुर जिले में इन दिनों शराबी शिक्षकों का बोल बाला है। कभी शराब पीकर छात्राओं के साथ टीचर का थिरकते हुए वीडियो वायरल होता है तो कभी नशे में शिक्षक निक्कर में ही स्कूल पहुंचकर पढ़ाने लग जाते हैं।
ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में शराब के नशे मस्त होकर आरोपित टीचर शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां उसने उपस्थित चिकित्सकों के साथ अभद्र व्यवहार किया साथ ही गाली गलौज और जान से मारने तक की धमकी दे डाली।
फिलहाल पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपित शिक्षक को जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस के द्वारा साेमवार काे जारी विज्ञप्ति के अनुसार, शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर आफताब अंसारी (38 वर्ष) ने शंकरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि, स्वतंत्रता दिवस की शाम करीब 7.30 बजे जशपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक प्रबोध एक्का (40 वर्ष) शराब के नशे धुत होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां उसने ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों और अन्य स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार कर गंदी गंदी गाली दी। इससे भी आरोपित का मन नहीं भरा तो उसने चिकित्सकों को बिन वजह जान से मारने की धमकी दे डाली। भयभीत होकर डॉक्टर आफताब ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही थाना शंकरगढ़ ने कार्रवाई शुरू की। और विभिन्न धाराओं के तहत मुकदम दर्ज कर आरोपित शिक्षक प्रबोध एक्का को आज सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़िए…….