रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। रामानुजगंज प्रधान मंत्री कौशल केंद्र से रामानुजगंज में कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहे 4 छात्र छात्राओ के खाते से पैसे गायब हो गए। परेशान छात्र छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप मामले में अपराध पंजीबद्ध कर ठगी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। छात्र छात्राओं के द्वारा इसके पूर्व कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंप उचित कार्रवाई की मांग की थी।
प्रधान मंत्री कौशल केंद्र में अध्ययनरत संजय कुमार कुशवाहा ग्राम मुरकोल, अनिल कुमार यादव ग्राम क़ुरलूडीह, सीता मनी मिंज ग्राम शंकरगढ़, संजू कुशवाहा बलरामपुर ने बताया कि हम सब प्रधानमंत्री कौशल केंद्र रामानुजगंज में आईएसपी कंप्यूटर कोर्स पिछले अप्रैल माह से कर रहे हैं। प्रतिदिन यहां अटेंडेंस के तौर पर आधार नंबर व फिंगरप्रिंट लगवाया जाता है। कभी-कभी फिंगरप्रिंट काम नहीं करता है ऐसा बताकर दुबारा लगाया जाता था। इसी दौरान एक-एक कर हम लोगों के खाते से पैसे कटना चालू हो गया। संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि मेरे खाते से चार किस्तों में 32800 रुपय, अनिल कुमार यादव का तीन किस्तों में 17300 रुपय, सीतामनी मिंज का एक क़िस्त में 8600 रुपए, संजू कुशवाहा का 6500 रुपए खाते से काट गए। जिसके बाद परेशान छात्र छात्राओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मामले में उचित कार्रवाई की गुहार लगाई। वहीं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा मामले में अपराध पंजीबद्ध कर ठगी करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।
ग्राहक सेवा केंद्र से पैसा निकलवाने गए तब पता चला
ठगी के शिकार 2 छात्र एवं दो छात्राएं रामानुजगंज में किराए का मकान लेकर महाविद्यालय में अध्ययन करते हैं वहीं प्रधान मंत्री कौशल केंद्र में भी पढ़ाई कर रहे थे। जब छात्रों ने घर का किराया देने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र से पैसा निकालने पहुंचे तो उन्हें ठगी का पता चला। छात्र-छात्राओं ने बताया कि पैसा जब हमारे खाते से निकला तो कोई मैसेज भी नहीं आया जिस कारण हम नहीं जान पाए।
अत्यंत गरीब परिवार से हैं छात्र-छात्राएं ठगी के शिकार होने के बाद है परेशान
ठगी का शिकार हुए चारों छात्र-छात्राएं अत्यंत गरीब परिवार से हैं बहुत मुश्किल से परिजनों के द्वारा अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए उनके खाते में पैसे डाले गए थे। ऐसे में बड़ी रकम चले जाने से स्टूडेंट परेशान हैं एवं ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
इस संबंध में एसडीओपी एम.के. सूर्यवंशी ने कहा बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है जांच चल रही है मामले में उचित वैधानिक कार्यवाही होगी।