नई दिल्ली: मुखर्जी नगर इलाके की संस्कृति कोचिंग सेंटर में गुरुवार दोपहर 12 बजे आग लग गई। इससे वहां मौजूद स्टूडेंट्स में अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए छात्र बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से तार के सहारे नीचे उतरते दिखे। कुछ ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। हादसा बत्रा सिनेमा के पास ज्ञाना बिल्डिंग में हुआ। सोशल मीडिया पर इस हादसे के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
स्टूडेंट्स का आरोप है कि कुछ लोग अंदर मरे पड़े हैं लेकिन पुलिस किसी को अंदर नहीं जाने दे रही है। पुलिस आंकड़े छिपा रही है। वहीं, कोचिंग सेंटर के बाहर बड़ी तादाद में पुलिस तैनात है। हालांकि दिल्ली पुलिस की PRO सुमन नलवा के मुताबिक केवल 3-4 छात्रों को चोटें आई हैं। जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया था। फायर ब्रिगेड ने भी कुछ देर में आग पर काबू पा लिया था।
सेंटर के बाहर धरने पर बैठे स्टूडेंट्स
हादसे के बाद कोचिंग में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स धरने पर बैठ गए हैं। इनकी मांग है कि इन्हें अंदर का वास्तविक हाल बताया जाए कि कहीं इनका कोई साथी अंदर तो नहीं है। इनका आरोप है कि आग लगने के बाद कुछ स्टूडेंट्स की दम घुटने से मौत हो गई है, लेकिन पुलिस लीपापोती कर रही है। न फायर ब्रिगेड टाइम पर आई न पुलिस।
तीसरी मंजिल पर चल रहे सेंटर में फायर एग्जिट नहीं
मुखर्जी नगर इलाके में स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ सिविल सेवाओं की तैयारी करते हैं। जिस सेंटर में आग लगी वहां 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स मौजूद थे, साथ ही वहां फायर एग्जिट नहीं था, इस कारण स्टूडेंट्स खिड़की से कूदकर जान बचाने को मजबूर हुए।
पुलिस के मुताबिक आग बिल्डिंग के मीटर में लगी थी। धुंआ ऊपरी मंजिल पर फैल गया जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई। वहां सिविल सर्विसेस का कोचिंग सेंटर था, कुछ स्टूडेंट्स खिड़की से नीचे आने की कोशिश कर रहे थे। बिल्डिंग से कूदकर बाहर आए स्टूडेंट्स ने कहा कि अंदर कितने लोग थे, पुलिस ने इस बारे में नहीं बताया।
ये भी पढ़िए….
Bihar: सिपाही की आंख में बाम लगाकर तीन कैदी फरार, पटना पुलिस की लापरवाही से मचा हड़कंप