चौपारण : जिले के चौपारण स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसरिया की सूरत जल्द संवरेगी. यहां विभागीय सूची के निर्देश के आलोक में गुरुवार को निरीक्षण में गए डीएसई संतोष गुप्ता बच्चों की उपस्थिति देख गदगद हो उठे. उन्होंने बताया कि यहां के बच्चे कुशाग्र बुद्धि के हैं, जरूरत है उनका हौसला बढ़ाने की. डीएसई ने बताया कि स्कूल में 743 बच्चे हैं और शिक्षक महज छह. वहीं आठ कमरों में उन्हें पढ़ाई करने में थोड़ी असुविधाएं होती हैं. स्कूल का अतिरिक्त भवन निर्माण हो रहा है. उसके बाद कमरों की परेशानी दूर हो जाएगी. स्कूल में चार टॉयलेट भी बनाए जा रहे हैं. जल्द ही विषयवार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी. डीएसई ने बताया कि सभी शिक्षा पदाधिकारियों के जिम्मे कम-से-कम 50 विद्यालयों के निरीक्षण की जिम्मेवारी सरकार स्तर से दी गई है. निरीक्षण के बाद वहां होनेवाली परेशानियों को दूर करने की बात कही गई है. इसी सिलसिले में उन्होंने उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरसिया चौपारण का निरीक्षण किया. बच्चों से सवाल भी पूछे, जिसका माकूल जवाब भी मिला. उन्होंने शिक्षकों को कई दिशानिर्देश भी दिए हैं ताकि बच्चे बहुमुखी प्रतिभा के धनी बन सकें.
Trending
- स्वस्थ हुए झारखंड के गौरव पद्मश्री मुकुंद नायक, जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार
- मुआवजे के आश्वासन के बाद 43 घंटे बाद सड़क जाम हटा
- किसके सिर होगा कोडरमा का ताज, उल्टी गिनती के कुछ घंटे हैं शेष
- रामानुजगंज में शराब पीकर वाहन चलाने पर लगा 10 हजार रुपए का जुर्माना, पिकअप भी जब्त
- संत जेवियर्स के बच्चों ने भरी कल्पनाओं की नई उड़ान
- झारखंड में आयेगा आश्चर्यजनक परिणाम, बनेगी एनडीए की सरकार : शिवराज सिंह चौहान
- पानी में डूबने से हाथी शावक की मौत, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
- हजारीबाग में हुए भीषण सड़क हादसे पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक