बीजापुर। जिले के नक्सल प्रभावित बासागुड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत चिपुरभट्टी में पुलिस और नक्सलियों के प्लाटून नंबर 10 के बीच आज बुधवार सुबह 08 बजे के बीच हुई मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ के बाद दो महिला नक्सली व चार पुरुष नक्सली के शव बरामद किया गया है। जिसमें से चार नक्सलियों की शिनाख्त डिप्टी कमांडर प्लाटून नम्बर 10- नागेश, नागेश की पत्नी सोनी और प्लाटून नम्बर 10 के सदस्य गंगी एवं आयतु के रूप में की गई है।
पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना व्यक्त की गई है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि होली के दिन बासागुड़ा में नक्सलियों द्वारा तीन ग्रामीणों की हत्या के बाद मुखबिरों से जानकारी मिली कि बासागुडा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा है। इस सूचना के बाद कोबरा 210, 205 सीआरपीएफ 229 बटालियन व डीआरजी के जवानों की सयुंक्त टीम को रवाना किया गया था। जहां पर जवानों का सामना नक्सलियों के प्लाटून नंबर 10 के साथ हुआ। इस मुठभेड़ में दो महिला नक्सली व चार पुरुष नक्सली सहित कुल छह नक्सलियों के शव के साथ हथियार भी बरामद हुए हैं।
ये भी पढ़िए…..
एल्विस के बाद अब बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी पुलिस हिरासत में