
बलरामपुर। जिला मुख्यालय में 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर आज वृहद जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिले के लगभग 320 स्कूली छात्र-छात्राओं ने पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर चांदो चैक होते हुए श्रीराम चैक तक रैली निकाली और जोरदार नारे लगाकर आम लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी।
इस रैली का आयोजन पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में किया गया। रैली का संचालन यातायात प्रभारी ने किया और पूरे मार्ग में पम्पलेट वितरण के माध्यम से नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। विशेष रूप से दोपहिया वाहन में त्रिपल सवारी न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, हेलमेट का अनिवार्य प्रयोग करने और नाबालिकों को वाहन चलाने से रोकने के संदेश साझा किए गए।
सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सड़क सुरक्षा के नारे लगाकर नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक, यातायात टीम के अधिकारी एवं जिले के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। इस आयोजन से न केवल छात्रों में जिम्मेदारी का भाव बढ़ा, बल्कि पूरे शहर में सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता भी मजबूत हुई।
ये भी पढ़िए……….
झारखंड: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली अनल दा ढेर
