बॉलीवुड : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। जिस फिल्म से वो टाइगर को लॉन्च करने जा रहे हैं, उसकी स्क्रिप्ट पूरी तैयार हो चुकी है। इसके साथ ही वो टाइगर के अपोजिट लीड एक्ट्रेस और एक बेहतरीन डायरेक्टर की भी तलाश कर रहे हैं।
जनवरी 2023 में शुरू होगी शेरा के बेटे की फिल्म की शूटिंग
पिंकविला के मुताबिक, सलमान खान बॉलीवुड में टाइगर की एंट्री के लिए उनका ट्रांसफॉर्मेशन चाहते हैं और इस पर कड़ी नजर रख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इसके लिए सतीश कौशिक से संपर्क किया है। सलमान ने इसके लिए कई एक्ट्रेसेस से भी कॉन्टैक्ट किया है, लेकिन अभी तक किसी को भी फाइनल नहीं किया गया है। टाइगर की फिल्म की शूटिंग जनवरी 2023 तक शुरू होगी।
‘सुल्तान’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं टाइगर
सलमान ने 2019 में टाइगर को बॉलीवुड में लॉन्च करने के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘शेरा के बेटे टाइगर को अभी तैयार किया जा रहा है और वो पहले से ही कई प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स की पसंद बन चुका है। शेरा को लगता है कि मैं उनके बेटे के लिए सबसे अच्छी स्क्रिप्ट खोजउंगा। इसलिए मैं अब स्क्रिप्ट्स की छानबीन कर रहा हूं। मुझे अभी तक कुछ अच्छा नहीं मिला है।’ कैमरे का सामना करने से पहले, टाइगर ने सलमान की 2016 की रिलीज ‘सुल्तान’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है।
16.50 लाख रुपए महीना है शेरा की सैलरी
सलमान के बॉडीगार्ड शेरा उनकी पिछले 24 साल से हिफाजत कर रहे हैं। सलमान को जहां पहुंचना होता है, शेरा उस जगह का एक दिन पहले ही जायजा ले लेते हैं। कई बार उन्हें रास्ता साफ करने के लिए पांच-पांच किमी तक पैदल चलना पड़ता है। बॉडी बिल्डिंग में जूनियर मि. मुंबई और जूनियर मि. महाराष्ट्र जैसे खिताब जीत चुके शेरा सलमान के साथ हर समय होते हैं। एक वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो सलमान की सुरक्षा करने के लिए शेरा को 2 करोड़ रुपए सालाना सैलरी मिलती है यानी वो तकरीबन 16.50 लाख रुपए महीना कमाते हैं।