साहिबगंज : झारखंड के साहिबगंज में गंगा नदी में एक जहाज पलटा है। ‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस जहाज पर 10 ट्रक लोड थे। जहाज साहिबगंज गरम घाट से मनिहारी जा रहा था। इनमें से 7 गंगा में डूब गए हैं। ड्राइवर मोहम्मद सरफ़ुद्दीन लापता है। उसकी तलाश जारी है। मोहम्मद सरफ़ुद्दीन की उम्र 34 साल है और वो धनबाद का रहने वाला है। बताया जा रहा है जहाज में लोड एक ट्रक का टायर फटने से बैलेंस बिगड़ा और एक-एक कर 7 ट्रक नदी में डूब गए। ये जहाज दिलीप बिल्डकॉन कंपनी का है।
जिला मुख्यालय से करीब 13 किमी दूर
साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। जहाज से गिट्टी ढोने के दौरान जहाज एक तरफ पलट गया। इस हादसे में एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है। जहाज में 10 ट्रक लदे थे जिसमें 7 डूब गए। घटनास्थल साहिबगंज जिला मुख्यालय से करीब 13 किमी दूर है। बताया जाता है कि माल वाहक जहाज के जरिए ट्रक में निर्माणाधीन गंगा पुल का पिलर ढालने के लिए मटेरियल ले जाया जा रहा था। इन ट्रकों में स्टोन चिप्स और सीमेंट लदा हुआ था।
पहले भी हुआ है हादसा
इस तरह का हादसा पहले भी हुआ है। गंगा नदी में माल वाहक जहाज के असंतुलित होने से 1 दर्जन से ज्यादा ट्रक गंगा नदी में समा गए थे। उस समय गंगा नदी के जरिए अवैध खनन से निकाले गए स्टोन चिप्स और बोल्डर की तस्करी का मामला भी सामने आया था। इस मामले में अभी भी जांच चल रही है
ये भी पढ़े…….
Big Breaking: घर लौटते वक्त रेलिंग से टकराई ऋषभ पंत की कार, हादसे के बाद लगी आग, अस्पताल में भर्ती