रांची। घटना के तीन दिन के बाद पुलिस की टीम ने पल्लवी की मौत के आरोपी प्रिंस कुमार उर्फ पीयूष तिवारी को गुरुवार की देर रात आरा (बिहार) से गिरफ्तार कर रांची ले आई है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। पीयूष घटना को अंजाम देने के बाद डर से बनारस भाग गया था। वहां से पटना दानापुर, मुंगेर इसके बाद आरा पहुंचा।
उसे कोई पहचान न सके इसके लिए वह अपना बाल छोटा करवाकर दाढ़ी भी छिलवा लिया था। पुलिस से बचने के लिए वह मोबाइल भी प्रयोग नहीं कर रहा था। वह आरा शहर में ऐसे ही घूम रहा था। पुलिस वहां पहुंची और उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि शादी करने के लिए उस पर दबाब बनाया जा रहा था, इसलिए दोनों में कहासुनी हो गई। दोनों टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र के आरागेट डेयरी फार्म के पास पहुंचे। बहस करते-करते दोनों रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा।
इसी दरम्यान वहां से ट्रेन गुजर रही थी, मौका देख पीयूष ने ट्रेन के सामने पल्लवी को धकेल दिया था। ट्रेन के झटके से पल्लवी की मौत हो गई थी। पीयूष को यह भी शक था कि पल्लवी किसी दूसरे लड़के के साथ बात करती है। पुलिस टीम में डीएसपी नीरज कुमार, नामकुम एवं टाटीसिल्वे थानेदार व अन्य जवान थे।