रांची : राजधानी रांची समेत कुछ जिलों में गुरुवार को मौसम बदल गया. तेज हवा के साथ बारिश भी हुई. राजधानी में कई जगहों पर तेज हवा की वजह से पेड़ गिर गए. रांची के साथ-साथ गुमला, सिमडेगा सहित राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. रांची के रेडिशन ब्लू होटल के पास तेज आंधी के कारण पेड़ की डाली और बिजली का पोल गिर गया. इससे कार और बाइक क्षतिग्रस्त हो गए.
इससे पूर्व ही मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग ने तेज हवा चलने का भी अनुमान लगाया था. अचानक बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दिन में ही अंधेरा छा गया. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.
मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि की जरी की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य के कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि होगी. साथ ही वज्रपात के साथ तेज हवा भी चलेगी. मौसम का बदला मिजाज लो प्रेशर की वजह से हिमालय, पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा तक है. इसका असर झारखंड पर पड़ रहा है. दक्षिण पूर्व भाग को छोड़कर बाकि दूसरे हिस्सों में बारिश होगी. आने वाले पांच दिनों में झारखंड के मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा.
ये भी पढ़िए….