बलरामपुर। आगामी 11 फरवरी से नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। रामानुजगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी राहुलजीत सिंह चुनावी रण में सुबह से देर रात तक खूब पसीना बहा रहे है। शनिवार शाम को अनोखे अंदाज से मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे है। कार की छत पर चढ़कर अपनी घोषणाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी और विजयी बनाने की अपील की।
भाजपा और कांग्रेस को दे सकते है कड़ी टक्कर
रामानुजगंज नगरपालिका अध्यक्ष के लिए निर्दलीय लड़ रहे राहुलजीत सिंह युवाओं के बीच अच्छी पकड़ रखते है। बीते दिनों एनएच 343 की मरम्मत की मांग को लेकर अनशन पर बैठे राहुल ने काफी लोकप्रियता बटोरी थी। इसका फायदा इस नगरीय निकाय चुनाव में मिल सकता है। लोगों का कहना है कि दोनों राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस को राहुल कड़ी टक्कर दे सकते है। इस चुनावी रण में युवा नेता बनकर उभरे राहुलजीत युवाओं के लिए एक से एक घोषणा पत्र में दावे कर रहे है।
कल रात से थम जाएगा चुनावी शोरगुल
कल रात 12 बजे के बाद से चुनावी शोरगुल थम जाएगा। आगामी 11 फरवरी से नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। अब सभी प्रत्याशियों के पास ज्यादा समय नहीं है। सभी दावेदार आज अहले सुबह से ही वार्डों के दौरे में निकले हुए है। चुनावी रण में सभी प्रत्याशी ताल ठोक रहे है।
ये भी पढ़िए……..