हजारीबाग : अन्नदा कॉलेज की जंतु विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर ज्योति प्रकाश सान्याल को मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय की ओर से आयोजित संगोष्ठी में सम्मानित किया गया. डॉ सान्याल ने पर्यावरण एवं सामाजिक समरसता के लिए पंचमहाभूत विषय पर अपना व्याख्यान दिया जिसकी मुक्त कंठ से सराहना की गई. आठ से 10 दिसंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय संगोष्ठी में जंतु विज्ञान के डॉ राजेंद्र मिस्त्री को भी सम्मानित किया गया.
जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के निदेशक और इंदौर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर भूपेंद्र नाथ पांडे ने दोनों प्राध्यापकों को प्रशस्ति पत्र एवं पदक देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. सेमिनार में अन्नदा कॉलेज की एक शिक्षक आकाश गोराई ने भी अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. मालूम हो कि डॉक्टर संयाल संप्रति अन्दा कॉलेज में जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं.