रांची : लंबे समय से सब्जी मार्केट की वजह से कोकर-लालपुर सड़क पर लग रहे जाम से अब मुक्ति मिल जाएगी। नए साल में इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। यहां दुकान लगाने वाले वेंडर्स की लिस्ट तैयार की गयी है। प्राप्त आवेदन के आधार पर 245 दुकानदार ही सही पाए गए हैं। ऐसे में लिस्ट में जिनके नाम सही पाए गए हैं, उन्हें डिस्टिलरी पूल के पास बनाए गए दुकान में शिफ्ट किया जाएगा। नगर निगम सूत्रों के मुताबिक 15 जनवरी तक सभी शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद से इस सड़क पर आना-जाना आसान हो जाएगा।
630 लोगों ने दुकान के लिए दिए थे आवेदन
डिस्टलरी पूल में दुकान के लिए नगर निगम को 630 लोगों ने आवेदन दिए थे। प्राप्त आवेदनों की जांच नगर निगम की टीम ने एक सप्ताह तक की। जिसमें से 245 दुकानदारों के नाम सर्वे सूची में पाया गया। जबकि 385 दुकानदारों के नाम सर्वे सूची में नहीं मिला। बताते चलें कि नगर निगम ने शहर के फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे साल 2016 में कराया था। इस दौरान 5901 फुटपाथ दुकानदार मिले थे। नगर निगम लालपुर-कोकर के दुकानदारों के नाम इसी सूची से मिलाए हैं।
छह साल में बढ़ गए 400 दुकानदार
बताते चलें कि डिस्टलरी पूल मार्केट बन जाने के बाद से फुटपाथ दुकानदारों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इस मार्केट का उद्घाटन इसी साल 15 नवंबर को किया गया था। जिसके बाद से दुकानदारों को शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो चुकी है। नगर निगम की माने तो महज छह साल से इस रास्ते लगभग 400 लोग अपनी दुकान लगाने लगे हैं। स्क्रूटनी में जिन 385 लोगों के नाम नहीं हैं, वे तो दुकान लगा ही रहे हैं। लगभग 20 से 25 लोग और हैं, जिन्होंने हाल के दिनों में दुकान लगाना शुरू किया है।
मार्केट में पार्किंग की भी है व्यवस्था
बताते चलें कि यह मार्केट 5.17 करोड़ रुपये की लागत से बनायी गयी है। इस वेजिटेबल मार्केट में पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है। जिससे सब्जी खरीदने के लिए वेजिटेबल मार्केट में आये लोग अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे।
ये भी पढ़िए……
नए साल को लेकर राजधानी की ऐतिहासिक ‘पहाड़ी मंदिर’ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़