रांची। झारखंड में होने वाले जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की तारीख बदलने की मांग को लेकर शनिवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र रांची की सड़कों पर उतरे। मोरहाबादी मैदान के बापू वाटिका से छात्र मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले। लेकिन उन्हें पुलिस के द्वारा हॉकी स्टेडियम के पास बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया। छात्र शांतिपूर्वक आंदोलन करते रहे और सरकार विरोधी नारेबाजी करते रहे।
छात्रों की मांग है कि 21 और 22 सितंबर को जो परीक्षा होने वाली है उसकी तारीख बदली जाए।
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार की मंशा पर ही सवाल उठाया। छात्रों का कहना है कि सरकार की मंशा ही नहीं है कि युवाओं को रोजगार मिले। वर्तमान सरकार चाहती है कि किसी तरह से चुनाव आचार संहिता लग जाए और एक बार फिर परीक्षा के नाम पर खेल हो। पिछले नौ सालों में एक भी परीक्षा नहीं लिया गया है।
छात्रों के भविष्य से सरकार खेल रही है। छात्रों का यह आंदोलन विभिन्न प्रतियोगिताओं में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ था। प्रदर्शन में शामिल छात्राओं का कहना है कि मईंया योजना से कुछ नहीं होगा। सरकार को युवाओं और महिलाओं के नौकरी की व्यवस्था करनी चाहिए। यदि महिलाओं को नौकरी मिल जाएगी तो मईया योजना की राशि लेने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। अलग-अलग विभागों में बहुत सारी वेकैसी है उसकी जल्द से जल्द भरा जाना चाहिए।
ये भी पढ़िए…..
कोडरमा में डॉक्टर्स की हड़ताल, सदर हॉस्पिटल में ओपीडी ठप, मरीज हुए परेशान