हरिद्वार। सोमवार होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी ने पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। रविवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में अधीनस्थों को ब्रीफ करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने कल सोमवार को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान जुटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने एवं स्नान पर्व को सकुशल कराने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार किया है। साथ ही सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहकर अपनी ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारी गुप्त रूप से पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी नजर रखेंगे साथ ही प्रत्येक जोन में नियुक्त अन्य अधिकारी के साथ मिलकर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर किसी भी समस्या पर तत्काल उसका निवारण करेंगे। इसके अलावा स्नान पर अचानक भीड़ बढ़ने की स्थिति में दबाव को नियंत्रित करें साथ ही प्रत्येक पॉइंट पर नियुक्त पुलिसकर्मी अपनी अपनी ड्यूटी का दृढ़ता और संयम के पालन करें।
मनसा देवी, चंडी देवी में ड्यूटी प्रभारी श्रद्धालुओ को कतार में ही आगे बढ़ने दे। भीड़ का दबाव बढ़ने पर तत्काल कंट्रोल रूम को जानकारी दें। इसके अलावा अत्यधिक भीड़ महिला घाट पर होती है इसके मद्देनजर नियुक्त महिला कर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। किसी को भी स्नान के लिए बहुत अधिक समय नहीं दिया जाए।
स्नान के दौरान गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के डूबने की संभावनाएं बनी रहती हैं जिसके लिए जल पुलिस की टीमों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। हर की पैड़ी क्षेत्र में आवागमन दुरुस्त रखने हेतु भिखारियों को हटाने के लिए निर्देशित किया गया।
बम निरोधक दस्ते के साथ रहे सतर्क: अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए एसएसपी ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड को भी मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व अपर रोड मेला क्षेत्र में लगातार चेकिंग करते रहने के लिए निर्देश दिए। भीड़ के नियंत्रण के लिए घुड़सवार पुलिस की दो टीमें नियुक्त की गई हैं, जो निरंतर गतिमान रहेगी।
भारी वाहन किए प्रतिबंधित: स्नान पर्व के मद्देनजर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए जगह-जगह डायवर्जन बनाए गए हैं। इसके साथ ही भारी वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया। साथ ही सड़क के किनारे किसी भी वाहन को पार्क नहीं किया जाएगा। डयूटी के दौरान तैनात सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार करने के निर्देश दिए गए।
पूरे स्नान पर्व के दौरान नियुक्त पुलिस बल में 9 पुलिस उपाधीक्षक, 16 थाना प्रभारी, 59 सब इंस्पेक्टर, 11 टीम अभिसूचना ईकाई बीडीएस, 2 टीम डॉग, 2 टीम घुड़सवार पुलिस, 4 टीम जल पुलिस, 2 कंपनी पीएसी, 1 प्लाटून डेढ़ सेक्शन व 3 यूनिट फायर के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात रहेंगी।
ये भी पढ़िए……
सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म “रंग दे बसंती” का फर्स्ट लुक हुआ आउट