पलामू। जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के भिखही गांव के पास स्थित रंगुवा पहाड़ पर पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच गुरूवार को मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से 30 से 40 राउंड गोली चली। मुठभेड़ के दौरान पुलिस चारों तरफ उग्रवादियाें को घेर रखी थी। मुठभेड़ टीएसपीसी के जितेन्द्र सिंह खरवार एवं नगीना सिंह के दस्ते के साथ हुई है। एसपी रीष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि की है।
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के जितेन्द्र सिंह खरवार एवं नगीना सिंह का दस्ता भिखही गांव के पास स्थित रंगुवा पहाड़ पर जमा है। सूचना के आलोक में पुलिस तैयारी के साथ उपरोक्त इलाके में जाकर छापामारी अभियान चला रही थी कि अचानक उग्रवादियों की ओर से फायरिंग शुरू हो गयी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस बीच दोनों तरफ से रूक रूककर फायरिंग होती रही। बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी मौके से फरार हो गए।
फायरिंग के बाद जब पुलिस ने घटनास्थल पर सर्च अभियान चलाया तो वहां से उग्रवादियों के कई सामान बरामद किए गए।
ये भी पढ़िए………