हजारीबाग। विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के यूसेट के आईटी ब्रांच की छात्रा सोनी कुमारी का टेक महिंद्रा के रोबोटिक क्षेत्र में तथा कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग ब्रांच के छात्र अमित कुमार का सी-शार्पटेक मे नियुक्ति हेतु अंतिम चयन कर लिया गया है। यूसेट के प्लेसमेंट अधिकारी डॉ अर्चना रीना धान इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दोनों कंपनियों ने आज यूसेट को इसकी सूचना मेल पर भेजी है। उन्होंने दोनों विद्यार्थियों को इस सफलता के लिए साधुवाद दिया। यूसेट के निदेशक डॉ आशीष कुमार साहा ने इस पर खुशी जताते हुए जहां दोनों विद्यार्थियों को उनके सफल चयन के लिए बधाई दी वहीं उन्होंने यूसेट के प्लेसमेंट अधिकारी डॉ अर्चना रीना धान का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें भी साधुवाद दिया।
इसे भी पढ़िए:
हजारीबाग के लाल मनीष जायसवाल : एक साल का सांसद कार्यकाल : बेमिसाल