बलरामपुर। रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत चेरा में 2 वर्षीय पंडो जनजाति बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना से मां का रो–रोकर बुरा हाल है। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उर्मिला पंडो (2 वर्ष) अपने घर में अकेले थी। पिता बाबूलाल पंडो खेत में काम करने गए हुए थे और मां भी किसी काम से बाहर गई थी। इसी दौरान खेलते–खेलते घर के सामने तालाब में गिरने से मौत हो गई। घर पहुंचते ही दोनों माता पिता बेटी को ढूंढने लगे। जिसके बाद अंततः घर के सामने बने तालाब में तैरता हुआ शव मिला।
इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि घटना के संबंध में मर्ग कायम कर लिया गया है। शव का पंचनामा कराने के बाद पीएम के लिए वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
ये भी पढ़िए…………
नदी में बही पंडो जनजाति की महिला, कड़ी मशक्कत के बाद दुसरे दिन मिला शव