बलरामपुर, अनिल गुप्ता। शनिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामानुजगंज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुसूदन चंद्रकर के द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 1970 से प्रति वर्ष 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है।
अगले कहा इसका उद्देश्य पृथ्वी के महत्व को बताना और पर्यावरण को बेहतर बनाय रखने के लिए लोगों को जागरूक करना है। पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सबकी जवाबदारी है।इसके संबंध विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही अक्षय तृतिया, परशुराम जयंती ईद की बधाई दी गई।
कार्यक्रम में रखी चंद्राकर, अधीक्षिका बिंदी सिंह, रोशन ठाकुर, पुष्पा गुप्ता, सिम्मी गुप्ता छात्राएं तथा छात्रावास के समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए…