हजारीबाग : प्रांतीय अधिवेशन के तीसरे दिन सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली. वहीं खुला अधिवेशन का उद्घाटन राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, प्रदेश अध्यक्ष प्रो. ओपी सिन्हा, प्रदेश मंत्री सोमनाथ भगत, नगर मंत्री प्रभात कुमार, गोबिंद मेहता, विशाल सिंह, प्रदेश सह मंत्री समृति सौरभ और रमेश उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मटवारी गांधी मैदान में किया. अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि झारखंड सरकार ठग की सरकार है. कई वायदे कर मुकर गई. उन्होंने राज्य में हो रहे भ्रष्टाचार अति शीघ्र बंद करते हुए रोजगार सृजन कर युवाओं को नियोजित करें…की आवाज बुलंद की. आज की शोभायात्रा में अभाविप का अखिल भारतीय स्वरूप समाज के सामने दिखा. शोभायात्रा के माध्यम से झारखंड के एकात्मवादी रूप का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत हुआ. अभाविप की इस शोभायात्रा ने प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश को एकता, समरसता तथा बंधुत्व भाव का संदेश दी.
नारियों पर अत्याचार के खिलाफ बरसीं स्मृति सौरभ
स्मृति सौरभ ने झारखंड में नारियों पर हो रहे अत्याचार पर जमकर राज्य सरकार के खिलाफ बरसीं. उन्होंने कहा कि एक नारा दिया गया है पेड़ बचाओ, पर्यावरण बचाओ. अब क्या सरकार बहन-बेटी बचाओ का नारा देगी . मंच संचालन प्रदेश सह मंत्री नवलेश सिंह ने किया. मौके पर प्रांत प्रमुख डॉ पंकज कुमार, प्रो.नाथुगाड़ी, एनईसी सदस्य कमलेश कुमार कमलेन्दु, प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोद एक्का क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन, प्रांत संगठन राजीव रंजन उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री प्रभात कुमार ने किया. खुला अधिवेशन में अभाविप के प्रतिनिधि, शिक्षक, पूर्व कार्यकर्ता समेत सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के के 23वें प्रांतीय अधिवेशन में भव्य शोभायात्रा जिला प्लस उच्च विद्यालय से इंद्रपुरी होते हुए झंडा चौक, बंशीलाल चौक, बस स्टैंड, डिस्ट्रिक्ट मोड़ से गुजरते हुए मटवारी चौक पहुंची. इस शोभायात्रा में झारखंड के सभी जिलों से आए प्रतिनिधि अपने पारंपरिक वेशभूषा में थे. शोभायात्रा के दौरान अलग-अलग भाषाओं में देशभक्ति के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह शहर के नागरिकों, विभिन्न समूहों, व्यापार मंडल तथा सांस्कृतिक व सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर अधिवेशन में भाग ले रहे राज्यभर के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया. शोभायात्रा का स्वागत रास्ते में जगह-जगह पर गाजे-बाजे, पारंपरिक नृत्य, मिष्टान्न वितरण कर हुआ.
देश की अखंडता और एकता की रचना ही मुख्य उद्देश्य : गोविंद नायक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 75 वर्ष की उपलब्धियां एवं आगामी दिशा भाषण सत्र में परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक जी ने कहा कि देश की अखंडता और एकता की रचना ही मुख्य उद्देश्य है. आजादी काफी संघर्षों के बाद मिला. अभाविप की स्थापना राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए हुआ. जो राष्ट्रीय पुनर्निर्माण होगा, वह भारतीय अतीत के महत्व के लिए होगा. राष्ट्र के वैभवशाली महत्व के उजागर करने के लिए हुआ. विद्यार्थी परिषद का कार्य दलगत राजनीति से हटकर है. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पृष्ठभूमि से लोगों को अवगत कराया.
राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक जी ने कहा कि 75 वर्ष के दौरान चुनौतियां 1,65,000 प्राथमिक विद्यालय की संस्थाएं हैं, वहां कार्य करना होगा. ट्विटर मास मीडिया में कार्य करना होगा. खेल जगत में भी अपना कार्य करना होगा और खेल के क्षेत्र में नेतृत्व करना होगा. शोध आयाम के क्षेत्र में भी कार्य करना होगा. शोध का क्षेत्र में ऐसे शोध करना होगा, जो देश के विकास के लिए होगा. स्वालंबन क्षेत्र के लिए कार्य करना होगा, पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता और वायुमंडल में हो रहे परिवर्तन क्षेत्र में कार्य करना होगा. स्थानीय इतिहास को भी पढ़ कर इसका महत्व प्रदान करना है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत नए-नए शोध करने होंगे. संगठन व जनजातीय कार्य को भी आगे बढ़ाना होगा. विद्यार्थी परिषद को एक सार्थक एवं आनंदमय संगठन बनाना है. 75 वर्ष की यात्रा चलती रहेगी.