हजारीबाग : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के अंतर्गत बोकारो के एक युवक तिवारी को जम्मू-कश्मीर में छह साल तक बंधक बनाकर रखा गया. वह जंगवाल के तलाड़ गांव में किसी व्यक्ति के यहां बंधक बना हुआ था. उससे वहां जानवरों से भी बदतर हालत में काम लिया जाता था. इस बात की भनक जब शहीद भगत सिंह एनजीओ हेल्पिंग हैंड नामक सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताधर्ताओं को लगी, तो उन्होंने उसे खेत में काम करते हुए देखा. वहां से उन्होंने युवक को मुक्त करा लिया.
अब संगठन उस युवक को कानूनी प्रक्रिया के तहत परिवार को सौंपने की तैयारी में जुटा है. युवक के पिता की मौत हो चुकी है और उसके चार भाई हैं. इस संबंध में संगठन ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर युवक को सामने लाया है. वीडियो में युवक बता रहा है कि उसके दो भाई ट्रक चलाते हैं. यह जानकारी हजारीबाग के एथलेटिक्स कोच तापस चक्रवर्ती को सिमडेगा के एक सार्जेंट मेजर ने दी. सार्जेंट मेजर के एक मित्र सामाजिक संगठन शहीद भगत सिंह एनजीओ हेल्पिंग हैंड से जुड़े हुए हैं.

वीडियो में देखिए…… https://fb.watch/hJmxW3Ox3r/
ये भी पढ़िए……
क्या टेलीप्रॉम्प्टर देखकर कपिल शर्मा बोलते हैं जोक्स? एक यूजर ने वीडियो अपलोड कर खोल दी पोल; देखिए