
बलरामपुर। ऑफबीट न्यूज में प्रकाशित खबर के बाद रामानुजगंज पुलिस ने जनसुरक्षा और ध्वनि प्रदूषण को लेकर सख्त रुख अपनाया है। बुलेट मोटरसाइकिल में अवैध रूप से मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर पटाखे जैसी तेज आवाज निकालने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को रामानुजगंज पुलिस ने एक और कार्रवाई करते हुए मॉडिफाई साइलेंसर को जप्त किया और वाहन चालक पर 5 हजार रुपये का चालान काटा।
थाना रामानुजगंज क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक JH 03 P 2022 के चालक मोहम्मद अंसार पिता असलम अंसारी, उम्र 42 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 8 रामानुजगंज को बुलेट में अवैध रूप से मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 182(ए)(4) के तहत 5000 रुपये का समन शुल्क वसूला तथा मॉडिफाई साइलेंसर को जप्त किया गया।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को ऑफबीट न्यूज में रामानुजगंज में नाबालिगों द्वारा बुलेट साइलेंसर मोडिफाई कर पटाखे जैसी आवाज निकालने से आम लोगों में दहशत फैलने से जुड़ी खबर प्रकाशित हुई थी। खबर सामने आने के बाद शनिवार को पुलिस ने ताहा अंसारी के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई करते हुए चालान काटा था। इसके बाद से पुलिस लगातार ऐसे वाहनों और चालकों पर नजर बनाए हुए है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अचानक निकलने वाली तेज आवाज से खासकर हृदय रोगियों, बुजुर्गों और बच्चों को गंभीर परेशानी होती थी। पुलिस की लगातार कार्रवाई से अब लोगों को राहत मिलने लगी है।
रामानुजगंज पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने, साइलेंसर में अवैध बदलाव करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी निरंतर व सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यह कदम कानून व्यवस्था के साथ-साथ जनहित में भी एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है।
ये भी पढ़िए……..
देशभक्ति के रंग में रंगा बलरामपुर, 77वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में भव्य जिला स्तरीय समारोह
