नई दिल्ली (Offbeat Business)। घरेलू शेयर बाजार आज उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की मिली-जुली शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में खुला था, जबकि निफ्टी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में खुले में सफल रहा था। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.14 प्रतिशत और निफ्टी 0.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक के शेयर 1.64 प्रतिशत से लेकर 0.96 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। (Offbeat Business) दूसरी ओर ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया, बीपीसीएल और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 2.80 प्रतिशत से लेकर 2.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,062 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 360 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,702 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 14 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। (Offbeat Business) जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान में और 29 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 18.14 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 71,410.29 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही ये सूचकांक 200 अंक से ज्यादा टूट कर 71,200.31 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने बाजार में लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने निचले स्तर से करीब 440 अंक की छलांग लगा कर 71,640.98 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल की।
हालांकि इसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बना, जिसकी वजह से इस सूचकांक में गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 100.10 अंक की तेजी के साथ 71,528.53 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 9.05 अंक की मामूली बढ़त के साथ 21,727 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक लाल निशान में 21,648.15 अंक के स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि इसके बाद खरीदारी का जोर बनने पर इसने 21,780.50 अंक तक पहुंचने में भी सफलता हासिल की। (Offbeat Business)
लेकिन इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बनता नजर आया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। (Offbeat Business) बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 26.80 अंक की बढ़त के साथ 21,744.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Offbeat Business: घरेलु शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 349.69 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,778.12 अंक के स्तर पर था। (Offbeat Business) वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 52.20 अंक यानी 0.24 प्रतिशत मजबूत होकर 21,770.15 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 723.57 अंक यानी 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,428.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। (Offbeat Business) वहीं निफ्टी ने 212.55 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 21,717.95 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।
ये भी पढ़िए…………..
Income Tax Raid: आउटसोर्सिंग कंपनी के कई ठिकानों पर आयकर की टीम कर रही है ताबड़तोड छापेमारी