नई दिल्ली (Offbeat Business:)। घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूती के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद मामूली बिकवाली का दबाव भी बना। लेकिन थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण शेयर बाजार के दोनों सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.23 प्रतिशत और निफ्टी 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, सिप्ला, सन फार्मास्युटिकल्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 7.60 प्रतिशत से लेकर 2.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर यूपीएल, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर 6 प्रतिशत से लेकर 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। (Offbeat Business:)
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,028 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,336 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 692 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 8 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान में और 11 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे। (Offbeat Business:)
Offbeat Business: सेंसेक्स आज मजबूती के साथ खुला
बीएसई का सेंसेक्स आज 183.49 अंक की मजबूती के साथ 72,269.12 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक लाल निशान में 71,972.77 अंक तक लुढ़क गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक में तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 165.32 अंक की बढ़त के साथ 72,250.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। (Offbeat Business:)
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 171.08 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,256.71 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 80.75 अंक यानी 0.37 प्रतिशत मजबूत होकर 21,934.55 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। (Offbeat Business:)
ये भी पढ़िए……………
IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में आधी रात 25 जिलों के एसपी सहित 45 आईपीएस अफसरों का तबादला