बालेश्वर। ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) शुक्रवार शाम को बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। इस हादसे में 50 से ज्यादा की मौत हो गई है, जबकि 350 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर हुई। खड़गपुर डीआरएम ने इसकी पुष्टि की है। पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हुई थी, जिससे बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस की टक्कर हुई। इस दुर्घटना में दोनों ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया।
दुर्घटनास्थल पर 240 से अधिक कर्मियों को किया गया तैनात
एनडीआरएफ के 6 टीमों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। इसके अलावा 240 से अधिक कर्मियों की भी तैनाती हुई है। अधिकारियों ने कहा कि एनडीआरएफ की एक टीम ओडिशा के बालेश्वर जिले में ट्रिपल-ट्रेन दुर्घटना स्थल पर है, जबकि पांच अन्य को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इन छह टीमों की अनुमानित संख्या 240 कर्मियों से अधिक है। एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज कुमार यादव ने बताया कि टीमें स्ट्रेचर, गैस कटर, लिफ्टिंग पैड, प्राथमिक चिकित्सा किट और अन्य उपकरण और खोजी कुत्तों से लैस हैं।
ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का समारोह रद्द
कोंकण रेलवे के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि मडगांव स्टेशन पर गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह को ओडिशा में तीन ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है।
75 डॉक्टरों को घटनास्थल पर किया गया तैनात
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि लोगों को बचाने और घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए 75 डॉक्टरों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रभावितों के इलाज के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। जहां विभिन्न जिलों के 50 डॉक्टर मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, एससीबी से 25 सदस्यीय मेडिकल टीम को रवाना किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह पता चलने के बाद कि भुवनेश्वर और कटक में ऐसे गंभीर मरीज आ रहे हैं, विभिन्न निजी अस्पतालों को तैयार रखा गया था।