पलामू। जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के देवरी रोड में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतका के पिता, देवेंद्र शर्मा ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे हत्या करार दिया है।
जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष जुलाई 2023 में हुसैनाबाद के सुभाष शर्मा ने नौडीहा, पाटन की रहने वाली कुमारी (नाम बदला हुआ) से प्रेम विवाह किया था।
शादी के बाद से ही कुमारी के ससुराल वाले तीन लाख रुपये दहेज के तौर पर मांग रहे थे। देवेंद्र शर्मा ने रविवार को दावा किया है कि दहेज की रकम न मिलने पर उसकी बेटी की हत्या कर दी गई। कुमारी के शरीर पर विशेषकर गर्दन और गाल पर चोट के स्पष्ट निशान नजर आ रहे हैं। मृतका गर्भवती थी और अक्सर खाने-पीने के लिए पैसों की मांग करती थी लेकिन उसे पैसे नहीं दिए जाते थे।
इस मामले में मृतका के पति सुभाष ने बयान दिया कि वह दातानगर में किराए के मकान में रहता था लेकिन दो दिन पहले अपनी मां के कहने पर देवरी रोड स्थित मकान में पत्नी के साथ रहने लगा था। शनिवार को सुभाष काम पर था जब शाम चार बजे उसे घर से सूचना मिली कि कुमारी सोई हुई थी और उठ नहीं रही थी। घर पहुंचने पर सुभाष ने पूरी स्थिति देखी और कहा कि यह घटना कैसे घटी, यह घर के अन्य लोग ही बता सकते हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़िए………..