प्रयागराज, ऑफबीट संवाददाता : उमेश पाल की हत्या के 20 दिन बाद एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि माफिया अतीक अहमद का बेटा असद उमेश पाल के साथ गली में हाथापाई कर रहा है।
उमेश पाल शूटरों की गोली लगने के बाद कार के पास गिर गए थे, फिर वह उठकर अपने घर की तरफ गली में भागे तभी असद ने अपनी कार से उतर कर उनका पीछा किया था।
इस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि असद गली में घुसा तो अधिवक्ता उमेश पाल से उसकी भिड़ंत हो गई। उमेश पाल असद को धक्का देकर कमरे की ओर भागे तो असद ने पीछे से जाकर कमरे के अंदर तक उन पर फायर किया था।
A new clearer video of #UmeshPal case, गूड्डू मुस्लिम ने गनर को निशाना करके फेंका था बम pic.twitter.com/REiuMPX2Vf
— Nitesh Srivastava (@nitesh_sriv) March 16, 2023
बताया जाता है कमरे में जाकर उमेश पाल गिर गए थे जिसके बाद उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाया गया। इसी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम भाग रहे गनर राघवेंद्र पर बम फेंकते भी नजर आया है। इस फुटेज में भी अतीक अहमद के बेटे असद को फायर करते साफ-साफ देखा जा रहा है।
20 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ
दिन 19, टीम 15 लेकिन नतीजा शून्य। दुस्साहसिक अंदाज में दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस और एसटीएफ का कुछ ऐसा ही हाल है। प्रदेश में सनसनी फैलाने वाले इस हत्याकांड के बाद शूटरों पर कार्रवाई के लिए तेज तर्रार और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिसकर्मियों को लगाया गया, लेकिन सरेआम चुनौती पेश करने वालों को कानूनी शिकंजे में नहीं फंसाया जा सका है।
हैरान करने वाली बात यह है वारदात में शामिल दो आरोपितों को एनकाउंटर में ढेर करने और कुछ मकानों को जमींदोज करने के बाद कार्रवाई शिथिल पड़ गई है। एक पखवाड़े बाद भी उमेश हत्याकांड में बंद मुट्ठी में पुलिस खाली हाथ है।
ये भी पढ़िए….