हजारीबाग (NEET Paper Leak)। नीट परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और पत्रकार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व जांच एजेंसी ने 27 जून को पटना से दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
NEET Paper Leak: तीनों आरोपियों को बिहार ले गई सीबीआई
सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को दिनभर एहसान उल हक सहित तीन लोगों से पूछताछ की। सीबीआई तीनों को झारखंड से बिहार ले जा रही है। (NEET Paper Leak) सीबीआई और पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीन मई को कूरियर एजेंसी ब्लू डार्ट के हजारीबाग नूतन नगर सेंटर से प्रश्नपत्र बैंक ले जाने के बजाय पहले ओएसिस स्कूल लाया गया था। इसके बाद यहां से बैंक भेजा गया। ऐसे में शक का दायरा बढ़ता जा रहा है कि प्रश्नपत्र के पैकेट को खोलने का खेल स्कूल में ही हुआ है।
सीबीआई की टीम इस मामले में छह राज्यों में कार्रवाई कर रही है। (NEET Paper Leak) इसमें बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी शामिल हैं। सीबीआई पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपितों के आपसी संबंधों की जांच कर रही है ताकि मास्टरमाइंड का पता लगाया जा सके।
ये भी पढ़िए………….
Aaction Of PHE Department: जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही के बाद हटाए गए ईई