पलामू। पलामू जिले के छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के रामगढ़ में योगेंद्र भुइयां की 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री चांदनी कुमारी ने मंगलवार रात फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। चांदनी हरिहरगंज प्रखंड के सरसोत में बड़ी बहन के साथ एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में जाना चाहती थी, लेकिन परिजनों ने उसे जाने से मना कर दिया था, जिससे वह गुस्से में थी। घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद चांदनी को नहीं देखे तो खोजते हुए घर के अंदर गए तो एक कमरे का दरवाजा बंद पाया।
दरवाजा खोलने के लिए चांदनी को बहुत आवाज लगाई पर वह दरवाजा नहीं खोली। गांववालों की मदद से बंद कमरे की दिवार तोड़ी गई। अन्दर चांदनी साड़ी से फंदा लगाकर झूल रही थी। उसकी मौत हो गई थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। छतरपुर थाना के सब इंस्पेक्टर अशोक टोप्पो, योगेन्द्र के घर जाकर चांदनी के शव को फंदे से उतार कर मंगलवार देर रात को ही थाना ले आए। पुलिस ने बुधवार को शव काे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया।
यहां दोपहर 2 बजे एमआरएमसीएच में शव के खराब स्थिति देखकर डॉक्टर ने उसे पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। डॉक्टर के अनुसार नाबालिग के चेहरे एवं शरीर के अन्य हिस्से में जख्म के निशान पाए गए हैं। ऐसे में शव को रेफर करने का निर्णय लिया गया।
एमआरएमसीएच में पिता योगेन्द्र ने बताया कि खुदकुशी करने से पहले चांदनी गुस्से में छत से कूद गई थी जिससे उसे गंभीर चोट आई थी। हालांकि पिता की बात से स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो रही थी। चांदनी के आंख में सूजन, हाथ में कटे के निशान एवं अन्य जगह जख्म थे। मामले में सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही मामला में कुछ कहा जा सकता है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़िए……….