जयपुर। भारतीय वायु सेना का दो सीटों वाला लड़ाकू विमान मिग-21 राजस्थान में हनुमानगढ़ के पास एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान क्रैश हो गया. विमान हनुमानगढ़ के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. विमान के क्रैश होने पर जहां उसका मलबा गिरा, वहां बड़ा गढ्ड़ा हो गया. वायुसेना ने हादसे की वजहों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं.
वायुसेना के बड़े विमान हादसे
इनमें से कई हादसे भारत के विभिन्न राज्यों में हुए थे और इनमें वायुसेना के महत्वपूर्ण विमानों की हानि हुई थी.
1. भिंड, मध्य प्रदेश (21 अक्टूबर, 2021): भिंड जिले में वायुसेना का मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
2. बाड़मेर, राजस्थान (25 अगस्त, 2021): एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान वायुसेना का एक मिग-21 विमान क्रैश हो गया था.
3. मोगा, पंजाब (20 मई, 2021): मोगा जिले में मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें एक पायलट की मौत हो गई थी.
3. ग्वालियर, मध्य प्रदेश (17 मार्च, 2021): ग्वालियर में मिग-21 बाइसन विमान क्रैश हो गया था और इस हादसे में एक ग्रुप कैप्टन की मौत हुई थी.
4. सूरतगढ़, राजस्थान (5 जनवरी, 2021): सूरतगढ़ में मिग-21 बाइसन विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
5. अक्टूबर 2017 में अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास भारतीय वायु सेना का हेलिकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़िए…