पलामू। जिले के तरहसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिडिल स्कूल चौक पर स्थित विशाल पीपल का पेड़ शुक्रवार की दोपहर को अचानक गिर गया। इस हादसे में काफी लोगों का नुकसान हो गया। लगभग एक दर्जन छोटी बड़ी दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। वहीँ तीन मोटरसाइकिल भी दब गई। इस हादसे में एक युवती को गंभीर चोट लगी है जिसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
आवागमन बाधित: चौक से होकर तरहसी-पाटन, मनातू, डालटनगंज एवं पांकी क्षेत्र के लिए आवागमन पर असर पड़ा है। घटना की सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वरूण कुमार एवं थाना प्रभारी नीरज कुमार मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पेड़ को सड़क से हटा रहे हैं, ताकि आवागमन बहाल हो सके।
करीब एक दर्जन दुकानें क्षतिग्रस्त: बताया जाता है कि दोहपर करीब 3.30 बजे अचानक से पिपल का भारी भरकम पेड़ गिर गया, जिससे छठू साव की चाट दुकान, बसीरूल्लाह हक की दवा दुकान, अनामुल्लाह अंसारी की खादबीज दुकान, कमल किशोर की बर्तन दुकान और दो मोटरसाइकिल, टुनटुन साव एवं संदीप कुमार की फल दुकान, लखन साव का बादाम ठेला, गणेश राम की गुमटी, अताउल्ला अंसारी की किराना दुकान, अरूण कुमार की बाइक आदि को नुकसान पहुंचा है। मिडिल स्कूल को भी नुकसान हुआ है। ब्लीडिंग पर पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना में युवती गंभीर, जल्द मिलेगा मुआवजा: इस घटना में पकरी गांव में अपने नाना के यहां रहने वाली सहजादी परवीण (17वर्ष) को चोट आयी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उसका इलाज किया गया और फिर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया। बीडीओ ने बताया कि आवागमन को सुचारू करने के लिए पेड़ को कटर मशीन से काटा जा रहा है। नुकसान का आकलन किया जायेगा। इसके बाद आवेदन मिलने पर मुआवजा की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।
ये भी पढ़िए………….
छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू की दस्तक, स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप