धनबाद। झारखंड के धनबाद के बाघमारा स्थित रामकनाली ओपी क्षेत्र के बट्टू बाबु बंगला के समीप शुक्रवार सुबह भू-धसान की बड़ी घटना प्रकाश में आई है। बताया जा रहा है कि इस भू-धसान में चार से पांच घर जमीनदोज हो गया है, जिसमें कई लोग घायल हो गए है। वहीं इस घटना में कई लोगों के जमींदोज होने की भी बात कही जा रही है।
वहीं, घटना के बाद सभी घायल को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि कोयला के अवैध उत्खनन के कारण इलाके की जमीन लगातार धंस रही है और लोग मौत के साए में रहने को विवश हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि घटना मुंडा धौड़ा खटाल में हुआ है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से 3 गाय, 7 भैंस को बचाया गया है, तीन लोगों को इलाज के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों की माने तो कुछ लोगों की मौत भी हुई है, तथा कई लोग जमींदोज हो गए हैं। इसके साथ ही कोयला कंपनी की कुछ गाड़ियों की भी जमींदोज होने की बात कही जा रही है। वहीं घटना के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने के प्रयास में जुटी है।
वहीं, इस घटना पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के महामंत्री एके झा ने बीसीसीएल और सीआइएसएफ की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि बीसीसीएल की लोकल यूनिट और सुरक्षा बलों की निष्क्रियता ने पूरे इलाके को खतरे में डाल दिया है। अगर समय रहते अवैध खनन पर रोक लगाई जाती, तो यह हादसा टल सकता था।
उन्होंने मांग की कि तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों और अवैध खनन माफिया के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़िए……..
रिनपास में जल्द देखने को मिलेंगे कई बड़े बदलाव, सारी कमियां होंगी दूर : मुख्यमंत्री