हजारीबाग : शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार संत जेवियर्स स्कूल में हजारीबाग ओल्ड जवेरियन एसोसिएशन (हॉक्सा) का दो दिवसीय री-यूनियन का कार्यक्रम मंगलवार को शुरू हो गया. देश-विदेश से आए स्कूल के पुराने छात्रों का यहां महाकुंभ लगा हुआ है. सभी अपनी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए स्कूल पहुंचे. स्कूल की ओर से पुराने छात्रों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम के लिए गवर्निंग काउंसिल पूरी जोर-शोर से लगी हुई है. बुधवार को शेष बैच को स्कूल के एनुअल स्पोर्ट्स में स्कूल की ओर से सम्मानित किया जाएगा. सभा का संचालन होक्सन राजीव जैन ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव सुमन जायसवाल ने किया. मौके पर हॉक्सा के अध्यक्ष रिको वर्मा, उपाध्यक्ष धीरज जैन, सचिव राहुल जैन, सह सचिव सुमन जायसवाल व कोषाध्यक्ष सुनील वर्मा व टीम ने सभी का स्वागत किया.
हॉक्सा गवर्निंग काउंसिल के मेंबर इजराहूल हक, मीडिया प्रभारी विजय जैन, शहजाद जमील, नीलकमल, आशीष निधि, अहमद जकारिया, मनीष चंद्रा, डॉक्टर इरफानउल हक, तारिक अनवर, डॉक्टर एपी चैतन्य, राजीव जैन, अनिकेष सेठी आदि री-यूनियन कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं. मीडिया प्रभारी विजय जैन ने बताया कि मंगलवार को स्कूल के वार्षिक खेलकूद समारोह के साथ बचे बैच को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा.
कोराना काल के कारण दो साल से कार्यक्रम नहीं हुआ था. इसलिए इस बार पुराने छात्रों के नौ बैच 1970, 1971, 1972, 1980, 1981, 1982, 1995, 1996 व 1997 को सम्मानित किया जा रहा है. सभी को स्कूल के प्राचार्य फादर रोशनर खलखो व स्कूल परिवार की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा.
देखिए वीडियो