हजारीबाग : हजारीबाग निवासी नेवी ऑफिसर गौतम कुमार गुप्ता को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. विशाखापट्टनम में सड़क दुर्घटना में वे शहीद हो गए थे. उनका पार्थिव शरीर सोमवार को हजारीबाग उनके पैतृक आवास हुरहुरू लाया गया. अंतिम संस्कार कोनार पुल के निकट किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में हजारीबाग के लोगों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी. अंतिम यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय और गौतम गुप्ता अमर रहे’ के घोष से शहर गूंज उठा. नेवी के ऑफिसर एवं सिख रेजीमेंट के जवान अंतिम संस्कार के दौरान उपस्थित रहे. वहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
शहीद नेवी ऑफिसर गौतम कुमार के बड़े भाई भी नेवी ऑफिसर हैं. वे वर्तमान में विशाखापट्टनम में ही सेवा दे रहे हैं .उन्होंने बताया कि यह सिर्फ हमारे परिवार के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए भी बड़ी क्षति है. उनका बड़ा भाई नेवी का काबिल ऑफिसर था. वे भारतीय नौसेना में तकनीकी विभाग में अपनी सेवा दे रहे थे.
जानकारी के अनुसार 18 नवंबर की शाम सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गए थे .19 नवंबर की शाम इलाज के दौरान वे शहीद हो गए. गौतम कुमार गुप्ता तीन भाई हैं. उनमें वह मंझोले हैं .वहीं उनकी एक बहन भी है. पिता टुकन साव ने भी कहा कि उनका बेटा देश की सेवा देते हुए शहीद हुआ है. यह उनके लिए बेहद फक्र की बात है. पूर्व सैनिक वेलफेयर संघ के सदस्यों ने कहा कि आज उनका एक भाई शहीद हो गया. लेकिन शहीद गौतम के पिता को वे लोग यह बताना चाहते हैं कि उनका एक बेटा शहीद हुआ है, तो उनके साथ पूरा पूर्व सैनिक वेलफेयर संघ है.