विष्णुगढ़ : गिरिडीह के पूर्व सांसद सह पूर्व विधायक टेकलाल महतो के बड़े पुत्र झामुमो नेता रामप्रकाश भाई पटेल को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. विष्णुगढ़ स्थित उनके पैतृक गांव चानो में उनका अंतिम संस्कार किया गया. एक जनवरी को दिल्ली में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था. चानो स्थित मुक्तिधाम में उनके बड़े पुत्र गौरव पटेल ने मुखाग्नि दी. रामप्रकाश भाई पटेल झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य थे. मांडू विधानसभा से झामुमो की टिकट पर दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़े थे. सोमवार की रात उनका पार्थिव शरीर बनासो स्थित आवास में रखा गया था. वहां उनके चाहने वालों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मंगलवार की सुबह 10 बजे उनकी अंतिम यात्रा बनासो से उनके पैतृक गांव चानो के लिए निकली, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए.
रास्ते में जगह जगह फूल लेकर ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे. मौके पर मांडू विधायक और उनके छोटे भाई जयप्रकाश भाई पटेल, शिवलाल महतो, चन्द्रनाथ भाई पटेल, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, फागु बेसरा, बरही विधायक अकेला यादव, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, झामुमो हजारीबाग जिला अध्यक्ष शंभू लाल यादव, प्रमुख जेबुन निशा, रोशनलाल चौधरी, संजीव बेदिया, राजकुमार महतो, रामलखन महतो, नीलकंठ महतो, थाना प्रभारी रामनारायण सिंह, अंचल अधिकारी रामबालक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कोंगाडी, 20 सूत्री अध्यक्ष गिरजा साव, भुवनेश्वर पटेल, जितेंद्र पांडेय, टेकोचंद महतो, कपिलदेव चौधरी, सुनील अकेला, राजू श्रीवास्तव, करगालो मुखिया मोतीलाल महतो, हरीश पटेल, उत्तम महतो, दुमरचन्द महतो, नंदू प्रसाद, गुरु प्रसाद साव, रवि सिंह, संजय रॉय, राजेंद्र मंडल, प्रेमचंद गुप्ता, बेलाल अंसारी, बासुदेव महतो, मो. कुद्दूस अंसारी, सुखदेव यादव, महताब हुसैन, संतोष पटेल, राजेंद्र महतो, राणा खान, आफताब अली, नरेश मुंडा, दीपचंद महतो, डॉ रामचन्द्र राम समेत हजारों लोग शामिल थे.
ये भी पढ़िए……
भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी, श्रीलंका के खिलाफ आएंगे नजर