कोडरमा, अरुण सूद। भारतीय जनता पार्टी कोडरमा विधानसभा की कोर कमेटी एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास पर हुई। बैठक में मुख्य रूप से कोडरमा विधायक सह कोडरमा विधानसभा संयोजक डॉ नीरा यादव उपस्थित हुई। बैठक की अध्यक्षता कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव तथा संचालन जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने किया।
दो मई को अन्नपूर्णा देवी नामांकन करेगी दाखिल
बैठक में डॉ नीरा यादव ने कहा कि कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी 2 मई को 11:00 बजे गिरिडीह में अपना नामांकन दाखिल करेगी और वहां के सर्कस मैदान में एक आमसभा भी रखी गई है। जिसमें केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं गठबंधन के नेता उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित कोडरमा विधानसभा प्रभारी विनय सिंह, विधानसभा सह संयोजक रामनाथ सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि मोदी, विजय साव, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रकाश राम, वीरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री राजकुमार यादव, शिवेन्द्र नारायण सिन्हा, विरेन्द्र मेहता, राजकुमार यादव, सुधीर यादव, जिला मिडिया प्रभारी चन्द्रशेखर जोशी, रामचन्द्र राम, कोडरमा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह, नरेन्द्र पाल, विजय यादव, मुकेश कुमार, सुरेन्द्र यादव, महेश वर्मा, जयशंकर प्रसाद, राजेश सिन्हा, द्वारिका राणा, रामदेव मोदी, विजय राणा, आदि उपस्थित हुए।
ये भी पढ़िए.…
राजद नेता संजर मलिक ने की मोदी के बयान की निंदा, कहा-पीएम के नहीं हो सकते इतने गिरे हुए अल्फाज