रांची। झारखंड एक बार फिर से नेतृत्व परिवर्तन की राह पर चल पड़ा है। सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से भेजे गए सातवें समन के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। बुधवार को गठबंधन दल की बड़ी बैठक सीएम आवास में बुलाई गई है। इस बैठक में सभी विधायकों को शामिल होने का आदेश है। पूरे राज्य की निगाहें सीएम आवास और ईडी दफ्तर पर बनी हुई है। आखिर लोग सोच रहे है कि क्या कुछ राजनीतिक में बड़ा होने वाला है। कई तरह की चर्चा के बाजार भी गर्म है। कल्पना सोरेन की ताजपोशी को लेकर बैठक में होगी चर्चा।
बता दे कि ईडी की ओर सीएम हेमंत सोरेन को आखरी समन दिया गया। इस समन की मियाद खत्म होने के बाद से ही सियासी हलचल बढ़ी हुई है। एक ओर सीएम आवास में महाधिवक्ता समेत कई आलाधिकारियों के साथ घंटों विभिन्न बिंदुओं पर मुख्यमंत्री ने चर्चा की। इस बीच अब फिर से कयासों के बजार गर्म हो गए कि झारखंड का मुखिया बदलने वाला है।
बुधवार को विधायक दल की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा होनी है। अगर किसी तरह की राजनीति आपदा आती है तो उससे कैसे निबटारा किया जाए। या फिर सीएम पर कोई आंच आती है तो इसका वैकल्पिक रास्ता क्या होगा। कैसे सभी को एकजुट कर इस परिस्थिति का सामना करें। हो सकता है कि इन बिंदुओं पर ही चर्चा होगी।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर सीएम के बदलने के दावे कर चुके है। निशिकांत का मानना है कि राज्य को नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है। जिसमें सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन को सूबे की बागडोर देने की तैयारी है। भाजपा लगातार सरकार पर सवाल उठा रही थी लेकिन अब जैसे ही विधायक सरफराज अहमद का इस्तीफा हुआ तो इसके बाद कई तरह की चर्चा शुरू हो गई।
ये भी पढ़िए……….