रांची। झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा शनिवार को सेवानिवृत्त हो गये। जैप वन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें विभाग की ओर से परंपरा के अनुरूप विदाई दी गई। 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा ने 12 फरवरी 2021 को झारखंड के डीजीपी के तौर पर पदभार ग्रहण किया था। इस मौके पर डीजी अजय कुमार सिंह, डीजी अनुराग गुप्ता, डीजी अनिल पालटा, एडीजी आरके मल्लिक, एडीजी प्रशांत सिंह, एडीजी मुरारीलाल मीणा समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि झारखंड राज्य बनने पर 25 नवंबर 2000 को वे रांची के पहले एसएसपी बनाये गये थे। इसके अलावा जैप-वन कमांडेंट, एसपी हजारीबाग, एसपी स्पेशल ब्रांच, रेंज डीआइजी हजारीबाग, आइजी एसटीएफ, एडीजी निगरानी, एडीजी स्पेशल ब्रांच सह विशेष सचिव गृह विभाग, एडीजी कम ओएसडी दिल्ली, एडीजी वायरलेस, डीजी वायरलेस, डीजी जैप, डीजी एसीबी के तौर पर इन्होंने राज्य में अपनी सेवा दी।
नीरज सिन्हा का जन्म 08 जनवरी 1962 को साहिबगंज में हुआ था। उन्होंने साहिबगंज के संत जेवियर स्कूल से 1976 में मैट्रिक, 1977 में इन्हें नेशनल साइंस टैलेंट सर्च अवार्ड स्कॉलरशिप मिला। भारतीय पुलिस सेवा में आने के बाद एकीकृत बिहार में एएसपी पीरो, एएसपी पटना, एसपी जहानाबाद, एसपी जमुई, एसपी समस्तीपुर, एसपी आरा, बीएमपी-10 कमांडेंट, एसपी कटिहार, एसपी सीआईडी, एसपी नालंदा रहे।
झारखंड के नये डीजीपी कौन होंगे?
झारखंड के नये डीजीपी कौन होंगे, इसपर अब तक मुहर नहीं लगी है। यूपीएससी के पैनल में तीन आईपीएस अधिकारियों का नाम हैं। इनमें 1989 बैच के आईपीएस अजय भटनागर, अजय कुमार सिंह और 1990 बैच के अनिल पाल्टा का नाम शामिल हैं। इन्ही तीन में से किसी एक को झारखंड का नया डीजीपी बनाया जायेगा।
ये भी पढ़िए….